[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

हरियाली अमावस पर लांपोलाई मे  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में पौधरोपण किया

SHARE:

पादूकलां।समीपवर्ती ग्राम पंचायत लांपोलाई में हरियाली अमावस पर लांपोलाई मे  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में भूमि में 121 पौधों  वृक्षारोपण हरियालों राजस्थान एवं एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत ग्राम लांपोलाई मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान भूमि में 121पौधों वृक्षारोपण किया गया।

सीबीईओं प्रहलाद राम तानाण एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर गोड ने कहा अधिक से अधिक पौधे लगाने आवाहन किया पेड़ पौधे धरती का सुंदर है हरियाली से वर्ष अधिक होती है पर्यावरण संरक्षण की संकल्प लिया।कार्यवाहक प्रधानाचार्य यशवंत सिंह रावत ने बताया की जलवायु परिवर्तन के संभावित दुष्परिणामों को कम करने का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है, वनप्रेमी  वरिष्ठ अध्यापक अनिल कुमार टाक  रावत ने जानकारी दी की सरकार द्वारा लगाये गये पौधो की देखरेख व सुरक्षा की जब तक आमजन निगरानी नही रखेंगे तब तक वृक्षारोपण के सकारात्मक परिणाम संभव नही है।  इस दौरान सीबीईओ रियांबड़ी प्रहलाद राम तानाण एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर गोड द्वारा संस्था प्रधान यशवंत सिंह रावत व्याख्याता अक्षय कुमार सरोज पूनिया सीमा कवर वरिष्ठ अध्यापक अनिल कुमार टाक सोहनलाल पडगड,ओम प्रकाश चौहान,प्रदीप टेलर,सचिन पारीक,आलम मोहम्मद,लख्मी चंद सुमन  सहित सभी स्टाफ साथी अध्यापक एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now