[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

निर्माण संस्था खंडेल की मासिक बैठक आयोजित, 551 ग्रामीण युवक युवतियां हुई शामिल।

SHARE:


फुलेरा (दामोदर कुमावत) निर्माण संस्था खंडेल की मासिक बैठक रविवार को मध्यान्ह 1:00 से 3:00 तक आयोजित हुई , इस बैठक में कार्य क्षेत्र के 551 ग्रामीण,युवक, युवतियां सम्मिलित हुई । संस्था प्रशासक बागेश्वर वर्मा ने बताया की इस सत्र 2025 के स्कूल कॉलेज के सभी परिणाम आ जाने के बाद बालिका संसद की बालिकाओं को शैक्षणिक टैबलेट अगस्त माह में दिए जा सकते हैं अब तक कुल 140 टैबलेट दिए जा चुके हैं।

विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम अगस्त माह में किया जा सकता है। बालिका संसद की 32 बालिकाओं को लाइब्रेरी में विशेष अध्ययन के लिए स्वीकृत किया गया। बालिका संसद की 14 बालिकाओं को कंप्यूटर कोर्स के लिए स्वीकृत किया गया जो 16 मार्च से रेगुलर अध्ययन को जाएगी तीन माह का कोर्स रहेगा। 2025-26 के तहत कुल 90 किसानों को 240000 रुपए का बीज वितरण किया गया।

सितंबर माह में छायादार एवं फलदार पौधे वितरण किए जाने का प्रस्ताव है। 15 पशु पालक किसानों को चारा काटने की मशीन और चारा छानने की मशीन दिए जाने का प्रस्ताव है।आज की बैठक में तीन गर्भवती माताओं को प्रसव पूर्व पोषाहार ( 500 ग्राम बादाम, 250 ग्राम मिश्री, 250 ग्राम किशमिश, 250 ग्राम अखरोट ) दिया गया।


(1) रेखा पत्नी विकास वर्मा खतवाड़ी, (2) ममता पत्नी बबलू वर्मा खतवाड़ी (3) हंस पत्नी किशनलाल भाटीपुरा ।
जबकि प्रसव बाद एक माता को (2 किलोग्राम घी, 2 किलोग्राम चिनी ) पोषाहार वितरण किया गया।(1) शिवानी पत्नी दिनेश कुमार कुमावत त्योद ,बैठक में
सभी 6 वर्ष की आयु हो रही बच्चों को स्कूल भेजना है कोई भी बालक-बालिका स्कूल जाने से छूटे नहीं। बैठक में निर्माण संस्था खंडेल  स्टाफ से सदस्य  बागेश्वर वर्मा, अर्जुन सिंह शेखावत, जेनेश्वर वर्मा,अनीता देवी,चंद्रकांता देवी एवं सभी सहेलियां मौजूद रही।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now