[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

  माहेश्वरी महिला मंडल के चुनाव संपन्न ,नई टीम का चयन, हेमा बंग बनी अध्यक्ष

SHARE:

मेड़ता सिटी माहेश्वरी महिला मंडल के चुनाव कमल जेथलिया, प्रवीण काबरा और अशोक झावर की देखरेख में संपन्न हुए। चुनाव में श्रीमती हेमा बंग को अध्यक्ष, श्रीमती किरण मालपानी को उपाध्यक्ष, श्रीमती सुशीला लाहोटी को सचिव, और श्रीमती हेमलता काबरा को कोषाध्यक्ष, श्रीमती राजू माँधनिया को सह सचिव चुना गया।

निवर्तमान सचिव मंजू मालानी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में सभी को जानकारी दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमा बंग ने कहा, “मैं संगठन के सभी सदस्यों को साथ लेकर सभी तरह के सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यों को करवाने का प्रयास करूंगी। हमारा उद्देश्य समाज की सेवा और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करना होगा।”

इस दौरान सरला सोनी, विमला बिड़ला, उमा झवर, सुनीता लाहोटी, सरिता मंत्री, लता बजाज, गणपति मोदानी, अंजू मालपानी, मंजू मालानी, निशा ईनाणी, बबल पर्ताणी, उमा गट्टाणी, अंजू बजाज, पिंकी लाहोटी, किरण गट्टाणी, स्नेहलता मंत्री, शोभा तोषनीवाल आदि उपस्थित रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now