[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

मातपितेश्वर महादेव मंदिर भूमि पूजन, नींव में रखी पंचशीला।

SHARE:


विद्वान पं.शास्त्री ने विधि विधान  मंत्रोच्चारण से की पूजा अर्चना।
राष्ट्रपति से सम्मानित गुरु सांवर मल की प्रेरणा से डॉ. शुभम के हाथों रखी नींव।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) निकटवर्ती ग्राम खतवाड़ी कला में महामहिम राष्ट्रपति से सम्मानित गुरु सांवरमल शर्मा की प्रेरणा से उनके पुत्र शुभम दधीच पत्नी डॉ किरण दाधीच ने शनिवार को खतवाडी  में तपोस्थली पर मातपितेश्वर महादेव मंदिर  निर्माण के लिए भूमि पूजन के साथ नींव में पंचशीला स्थापित की ।

इसके लिए विद्वान पंडित जगदीश प्रसाद शास्त्री ने विधि विधान पूर्वक मंत्र उच्चारण के साथ नींव स्थापित करते हुए पूजन करवाया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज जयपुर के पूर्व प्राचार्य डॉ. एल सी शर्मा, होम्यो क्लीनिक के निदेशक डॉ.दिलीप सोनी का सानिध्य भी रहा।

इस अवसर पर विद्वान पं. जगदीश प्रसाद शास्त्री विधि विधान पूर्व पूजा अर्चना करते हुए शुभ मुहूर्त में उपस्थित गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में यहां  तपोस्थली पर भगवान शिव की स्थापना के लिए पंचशिलाओं का पंचामृत अभिषेक, दुग्धाभिषेक, तथा जलाभिषेक कराकर नींवस्थापित की इस पर यहां उपस्थित नर नारियों ने भगवान शिव के जयकारों के साथ नींव रखी गई।
इससे पूर्व गुरु सांवरमल शर्मा ने सभी आगंतुकों को मातपितेश्वर महादेव के छपे पीतांबर (दुपट्टे) पहनाकर सम्मान किया ।

इस अवसर पर  डॉ विनोद मेव, सरपंच गिरधारी कुल्हरी, मातृ छाया बाल गृह संस्था अध्यक्ष निरंजन कुमार दाधीच,मुन्नालाल शर्मा,विजेंद्र मेव,कृष्ण चंद्र शर्मा, पूर्व प्राचार्य एस एन सैनी, महेश दाधीच, रामनारायण यादव, लक्ष्मीकांत शर्मा, कैलाश शर्मा, गिरिराज शर्मा, शरद कालानी, बंशीलाल चौधरी, महेश सिंह, भारत सैनी,बिरजू सिंह, छगन लाल,ओमप्रकाश स्वामी,मुन्ना राम,सहित सैकड़ो की तादाद में नर नारी उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now