[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ को दी अश्रुपूरित सुमन श्रद्धांजलि

SHARE:

छठवीं पुण्यतिथि पर कार्यकर्ता हुए भावुक कहा – स्व राठौड़ विरले व्यक्तित्व वाले इंसान थे

मेडतासिटी। वर्तमान में राजनीतिक क्षेत्र को कीचड़ और दलदल से परिभाषित किया जाता है लेकिन कभी कभी इस कीचड़ में ऐसे कमल भी खिल जाते है जिनकी चमक और शालीनता वर्षों तक आमजन और कार्यकर्ताओं के मन मस्तिष्क में घर कर जाती है। ऐसे ही थे राजसमंद के पूर्व सांसद स्व हरिओम सिंह राठौड़। वो महामानव आज अपनी देह में नहीं है लेकिन अपने विचारों से आज भी जिंदा है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश महामंत्री और पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ की छठवीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में कार्यकर्ताओं द्वारा राजसमंद जिला कलेक्ट्री स्थित शहीद स्मारक पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

स्मृति सभा में स्व राठौड़ के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने अनुभव साझा करते हुए कई वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। पूर्व चेयरमैन महेश पालीवाल ने कहा कि पूर्व सांसद हरि ओम सिंह राठौड़ के व्यक्तित्व को राजनीति के आदर्श व्यक्तित्व के रूप में रखा जा सकता है। उनका व्यक्तित्व चुंबकीय गुणों वाला था, जो एक बार मिलता तो हमेशा के लिए उनका हो जाता था। वो सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी थे। हर किसी को उनके सिद्धांतों को अपनाना चाहिए।

वहीं गिरिराज काबरा ने स्व राठौड़ को सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी बताते हुए कहा कि वे राजसमंद की मजबूत भाजपा का आधार थे। आज के कार्यकर्ताओं को उनके गुणों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

लिलेश खत्री ने कहा कि कुछ लोग पदचिन्ह बनाते है और कुछ लोग पदचिन्हों पर चलने की कोशिश करते हैं। वहीं, कार्यक्रम के दौरान पूर्व उप प्रधान सुरेश जोशी ने पसुंद स्थित हरिओम उपवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

हरिओम – दिया फैंस क्लब की तरफ से आयोजित कार्यक्रम का संचालन गोपालकृष्ण पालीवाल और आभार सांसद राठौड़ के पुत्र और भाजपा नेता कर्णवीर सिंह राठौड़ ने किया।
इस अवसर पर देवीलाल प्रजापत अजय सोनी देवगढ़ धीरज पुरोहित गिरिजा शंकर पालीवाल गिरिराज काबरा जिला प्रमुख प्रतिनिधि माधव चौधरी रामलाल जाट महेंद्र कोठारी सविता सनाढ्य लक्ष्मीनारायण पालीवाल सुरेश जोशी लिलेश खत्री पूर्व जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ, भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रवीण नंदवाना मधुप्रकाश लड्ढा जिला कोषाध्यक्ष मनोज पारिख राजसमन्द पंचायत समिति उपप्रधान सुरेश कुमावत नर्बदा शंकर पालीवाल प्रदीप खत्री भेरुलाल नन्दवाना विकाश पालीवाल अयन जोशी विनोद जोशी जयेश शर्मा लता मादरेचा भरत पालीवाल पार्षद उत्तम खींची भेरुलाल गायरी सुरेश माली प्रहलाद वैष्णव गिरीश पालीवाल कमलेश कोठारी भवानी जोशी गिरिश पालीवाल सुनील पालीवाल ओम पारिख सहित उपस्थित जन समुदाय ने पुष्पांजलि अर्पित की ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now