[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

भगवान धन्वन्तरी से की आरोग्य की कामना

SHARE:


पादूकलां।(दीपेंद्र सिंह राठौड़) समीपवर्ती ग्राम दासावास के  राजकीय आयुर्वेद औषधालय परिसर में धन्वन्तरी दिवस मनाया गया। इसके साथ बीते 7 दिनो से चल रहे आरोग्य सप्ताह का समापन भी हुआ।

आयुर्वेद चिकित्साप्रभारी डाॅ.जगमोहन मिश्रा ने बताया की धन्वन्तरी जयन्ति को आयुर्वेद दिवश के रूप मे मनाया जाता है। इस मौके पर औषधालय मे चिकित्साकर्मीयो द्वारा भगवान धन्वन्तरी की विशेष पूजा की व दिपक जलाये।

इस अवसर पर डाॅ.जगमोहन मिश्रा,दीपिका साॅखला आयुर्वेद नर्स,परमानन्द चौहान परिचारक,अशोक जाॅगिङ,सरला साॅखला योग प्रशिक्षक,सी.डी.ग्रेसी,आशा सहयोगिनी आदि उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now