[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

ईनाणा में CUET की नि:शुल्क तैयारी

SHARE:


रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण-अखिल भारतीय केन्द्रीय विश्व विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए प्रति वर्ष की तरह रूपम् साहित्य संस्थान के तत्वावधान में इस वर्ष ईनाणा में निशुल्क तैयारी करवाई जा रही है। प्राचार्य भँवरलाल जाट ने बताया कि सद्गुरु रूपा बाबा की स्मृति में इस पावन कार्य को आजीवन किया जायेगा ।

रूपा बाबा की देशना ” कर भला तो हो भला ” की क्रियान्विति में उन्हीं के नाम से संचालित साहित्यिक प्रकल्प रूपम संस्थान के अध्यक्ष जयराम सिंवर , उपाध्यक्ष राकेश चौधरी, सदस्य कंवरीलाल जेठू, हनुमान राम ईनाणियाँ, अशोक फिड़ौदा, महावीर काला , जुगलकिशोर जोशी, विष्णुकांत शर्मा तथा मनेश्वर सिरोवा आवेदित अभ्यर्थियों का निश्शुल्क मार्गदर्शन कर रहे हैं।

वर्तमान में 40 बच्चे ऑफलाइन और 60 बच्चे ऑनलाइन आधार पर तैयारी कर रहे हैं। अध्यक्ष जयराम सिंवर ने बताया कि आगामी 2 मई को रूपा बाबा की पुण्य तिथि के अवसर पर हर वर्ष की तरह अंगदान व देहदान पंजीकरण कार्यक्रम भी होगा ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now