[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

बाबा की 103 वी जयंती मनाई गई

SHARE:




किसान नेता स्व बाबा नाथूराम मिर्धा की 103 वी जयंती नाथूराम मिर्धा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मनाई गई।
इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मेहराम नंगवाड़िया ने कहा नाथूराम जी मिर्धा बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे वे प्रत्येक व्यक्ति की दर्द समझते थे साथ ही उसका निराकरण करने का पूरा प्रयास करते थे।

सचिव अर्जुनराम लोमरोड़ ने कहा कि बलदेव राम मिर्धा के साथ मिलकर बाबा ने मारवाड़ के किसानों को जमीन का हक दिलाया और किसानों के बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए जनजागरण किया। रामप्रकाश मिर्धा ने कहा की बाबा ने सरकार द्वारा लगाए गए ट्रॉली ट्रेक्स को बंद करवाया। सीताराम तांडी ने युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से मिटाने के बारे में अवगत किया।उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ईनाणिया ने कहां की बाबा सभी समाज को साथ लेकर चलने वाले नेता थे।

डा रामनिवास ग्वाला ने कहा कि बाबा ने खाद्य मंत्री रहते हुए किसानों को फसलों के वाजिद दाम दिलाने का काम किया। कार्यक्रम में रामनिवास डिडेल, रितुराज सांगवा,गोविंदराम, हरदेव गारु, प्रेमसुख जाजड़ा, रामनिवास बाना, रेवंतराम रलिया, रामपाल धोलिया, सीताराम तांडी, गरीबराम चौधरी,ओमप्रकाश खोजा, श्रीपाल, रंणजीत धोलिया, हरजीत काला, ओमप्रकाश फुलफगर वार्डन दिनेश खुड़खुड़िया, केशाराम, महेंद्र नराधनिया, दिनेश लामरोड़ आदि सैंकड़ों उपस्थित रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now