[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

समीपवर्ती ग्राम जैजासनी के हॉकी खिलाड़ी ने राज्य स्तर पर जीता गोल्ड मेडल।

SHARE:

[बाबूलाल सैनी ]पादूकलां । शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय हॉकी छात्र/छात्रा प्रतियोगिता दिनांक 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खुदनपुरी अलवर में आयोजित हुई।

राउमावि जैजासनी के शारीरिक शिक्षक कैलाश लामरोड ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा अंजू बेरवाल पुत्री कपिल देव बेरवाल ने नागौर जिले की हांकी टीम के साथ खेलते हुए सीकर टीम को फाइनल में 3_0 गोल से हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है अंजू ने बहुत ही शानदार अपने खेल का प्रदर्शन किया है। विद्यालय के संस्था प्रधान चेनाराम बैरवाल ने बताया कि अंजू राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर वापस विधालय आने पर विधालय परिवार द्वारा अंजू व छात्र वर्ग में भी राज्य स्तर पर अलवर में खेलकर विधालय लौटने पर देवेंद्र लामरोड कक्षा 10 विकास तेजी कक्षा 8 अंकित बेरवाल कक्षा 8 इन सभी खिलाड़ियों का बहुत ही शानदार स्वागत किया गया।

खिलाड़ियों के स्वागत समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य चेनाराम बेरवाल जगदीश प्रसाद पारीक शिवजी राम बराड़ा शारीरिक शिक्षक कैलाश लामरोड हरिओम पंवार कनिष्ठ सहायक ज्ञानचंद गिरीराज प्रसाद मीणा रामचंद्र उड़द सोहन राम मेघवाल भगवान सिंह राठौड़ शंकर राम रामेश्वर लाल कानाराम बेरवाल आदि सभी विद्यालय परिवार एवं छात्र उपस्थित थे । विद्यालय परिवार ने छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं खुशी व्यक्त की है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now