[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

जिला कलेक्टर सहित अधिकारियों ने किया रूण और खजवाना में बूथों का किया निरीक्षण

SHARE:


रूण फखरूद्दीन खोखर



निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश, बताया कोई लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

रूण. आगामी 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावो के मद्देनजर जिला निर्वाचन मण्डल सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर डॉ अमित यादव खींवसर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर निरीक्षण के लिए रूण और खजवाना पहुंचे।


दोपहर करीब सवा बारह बजे लाव लश्कर के साथ खजवाना के मतदान बूथ संख्या 220 से 223 तथा सवा एक बजे रूण के बूथ संख्या 225 से 229 तक निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। गौरतलब है कि खजवाना में बूथ संख्या 220 व 223 क्रिटीकल बूथ की श्रेणी में आते हैं। जिन्हे लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।


इस दौरान नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, राजस्व अपील अधिकारी रिछपाल बुरङक, मूण्डवा उपखण्ड अधिकारी सुश्री अमिता मान, मूण्डवा पुलिस उपअधीक्षक ओधन्नाराम चौधरी, मूण्डवा तहसीलदार राजकुमार, मूण्डवा सेक्टर अधिकारी राकेश चौधरी, सेक्टर पुलिस अधिकारी आशाराम, कुचेरा थानाधिकारी सूरजमल, खींवसर विधानसभा एफएसटी टीम सहित कई अधिकारी साथ में चल रहे थे।


वहीं खजवाना,रूण ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र मिर्धा, पीईईओ प्रहलादराम भाकल, खजवाना आरआई भींयाराम, पटवारी बाबुलाल ताडा, मूलाराम लामरोङ, रूण मे प्रवीणकुमार कौशिक, समाजसेवी रामेश्वर गोलिया रूण, मीडियाकर्मी फखरुद्दीन खोखर सहित कई कर्मचारी व जनप्रतिनिध आगवानी में मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों ने दोनों गांवो में मतदान परिसर की सफाई व आधारभूत सुविधाओं को दुरस्त करने के दिए। निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम पंचायत के सरपंचों को मतदान परिसर की साफ-सफाई तथा बिजली, पानी, टैंट व फर्नीचर जैसी आधारभूत सुविधाओं को दुरस्त करने को लेकर सेक्टर अधिकारी व बीएलओ को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now