[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

शिशु निकेतन मेड़ता सिटी का वार्षिक उत्सव, 4 जनवरी को होगा आयोजित शिक्षा–संस्कार–संस्कृति का भव्य संगम

SHARE:


मेड़ता सिटी (तेजाराम लाडणवा)
शिक्षा के साथ संस्कार और सृजनात्मकता को समर्पित शिशु निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मेड़ता सिटी (शिशु निकेतन सोसायटी द्वारा संचालित) का बहुप्रतीक्षित वार्षिक समारोह ‘अभिव्यक्ति–2026’ आगामी रविवार, 4 जनवरी 2026 को सायं 4:30 बजे भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। आयोजन प्रभाकर डिग्री कॉलेज, कालरू रोड, मेड़ता सिटी में होगा, जहां विद्यार्थियों की प्रतिभा राष्ट्रीय सोच और समकालीन विषयों के साथ मंच पर साकार होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी, नागौर बृजकिशोर शर्मा करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा में मेड़ता का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक लक्ष्मण राम कालरू होंगे, जबकि प्रशासनिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र की विशिष्ट हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम को राष्ट्रीय दृष्टिकोण प्रदान करेगी।
विशिष्ट अतिथियों में पूणम चोयल, सूर्यकांत शर्मा (एसडीएम, रियांबड़ी/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नागौर), सुनील पंवार (एसडीएम, खींवसर/मेड़ता) तथा नूर मोहम्मद राठौड़ शामिल रहेंगे।
वहीं अति विशिष्ट अतिथियों के रूप में रामकरण सिंह मलिंडा (डीवाईएसपी, मेड़ता), शोभा लाहोटी (अध्यक्ष, नगर पालिका मंडल, मेड़ता सिटी), रामचंद्र जारोड़ा (पूर्व विधायक, मेड़ता), संदीप चौधरी (जनता प्रधान, मेड़ता), सुरेश कुमार चौधरी (एसएचओ, गोटन), धर्मेश दायमा (एसएचओ, मेड़ता सिटी), रामरतन चौधरी (ईओ, नगर पालिका मंडल, मेड़ता सिटी), सत्यनारायण चौधरी (एसएचओ, मेड़ता रोड), अर्जुनराम (एसीबीईओ, मेड़ता), रोहित सिंह सोलंकी (आरटीओ, मेड़ता) तथा रामप्रकाश बेडा (सहायक निदेशक, कृषि, मेड़ता) यशपाल लटियाल सचिव कृषि उपज मंडी मेड़ता सिटी की उपस्थिति रहेगी

विद्यालय प्रबंधन की ओर से  नरेश प्रभाकर (चेयरमैन, एसएनएस एजुकेशनल ग्रुप) एवं अभिषेक प्रभाकर (सचिव) ने बताया कि ‘अभिव्यक्ति–2026’ केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय मूल्यों, सामाजिक समरसता और युवा सशक्तिकरण की भावना को मंच देने वाला शैक्षणिक महोत्सव है। कार्यक्रम में देशभक्ति, लोक-संस्कृति, आधुनिक शिक्षा और नैतिक मूल्यों पर आधारित प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now