[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

जन्मदिन के अवसर पर बालाजी के भोग लगा वितरण की प्रसादी।

SHARE:


पाल के बालाजी  मंदिर में काटा केक, चिरायु का मिला आशीष।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)दाधीच परिवार की बेबीयुक्ति का जन्म दिन रविवार को श्रद्धा भक्ति भाव पूर्वक, बड़ी धूमधाम से पाल के बालाजी महाराज मंदिर परिसर में परिवार जनों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य लोगों के समझ केक काटकर मनाया गया

इस मौके पर युक्ति के माता-पिता श्रीमती एवं श्री आकाश दाधीच, दादा दादी श्रीमती एवं श्री कृष्ण चंद्र दाधीच के द्वारा सादगीपूर्ण आयोजन कर श्री बालाजी महाराज के चूरमा बाटी एवं व्यंजनों का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की गई।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने बेबी युक्ति चिरायु एवं सुभाशीष प्रदान किया। इस अवसर पर परदादा श्रीमती एवं प्रभु नारायण दाधीच, श्रीमती मंजू व प्रभुदयाल दाधीच डॉ. गणेश चंद दाधीच,

विजय गोपाल दाधीच,भारतीश,यदुनाथ, विमलेश, श्रीमती पार्वती दाधीच, संजीव गर्ग,मोहित, हार्दिक, मिताली, प्रियांशी दाधीच,आयुष, उदित, सुनील दाधीच सहीत दाधीच परिवार, गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now