[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

भगवान श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर मेड़ता में भव्य केसरिया ध्वज लहराते हुए प्रभात फेरी निकल जाएगी 31 दिसंबर को राममय होगा मेड़ता शहर, प्रभात फेरी में उमड़ेगा जनसैलाब

SHARE:


मेड़ता सिटी तेजाराम लाडणवा


मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर मेड़ता शहर में 31 दिसंबर 2025, बुधवार को एक विशाल एवं भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रभात फेरी राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत तिरंगा ध्वज एवं भगवा (केसरिया) पताकाओं के साथ निकाली जाएगी, जिससे पूरा शहर राममय वातावरण में रंग जाएगा।
प्रभात फेरी का शुभारंभ प्रातः 7:15 बजे श्री चारभुजा चौक से होगा, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन कराते हुए माणक चौक में सम्पन्न होगी। प्रभात फेरी के दौरान जय श्रीराम के गगनभेदी उद्घोष, भजन-कीर्तन एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों से वातावरण भक्तिमय हो जाएगा।
प्रभात फेरी का मार्ग इस प्रकार रहेगा
श्री चारभुजा चौक → पुराना हॉस्पिटल → राव दूदाजी मार्ग → निकॉलस कम्प्यूटर्स → घाचियों का बिचला बास → सिरीयों की गली → सोजती गेट → चौक का बास → जोधपुर चौकी → चौमुखा महादेव मंदिर → गायत्री मंदिर → गणेश मंदिर (सिखवालों का मोहल्ला) → पलोडो की पोल → भण्डारी बिल्डिंग → जनपथ मार्ग → भारत वॉच कम्पनी → बजरंग कुल्फी → पदम कुम्हारों का मोहल्ला → सूरजजी अरोड़ा का मकान → राम मंदिर → किसान छात्रावास → रघुनाथ मंदिर → गांछा बाजार → माणक चौक।
आयोजन समिति ने शहरवासियों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित इस ऐतिहासिक केसरिया 2 जिले रहते प्रभात फेरी में शामिल होकर प्रभु श्रीराम के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करें और आयोजन को सफल बनाएं।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now