[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

सिद्धाश्रम पाटोत्सव में साध्वी इन्दु कृष्ण व महा मंडलेश्वर डॉ. देवर्षि दासजी के सान्निध्य में धार्मिक रंगत

SHARE:


बर/मेड़ता।

सिद्धाश्रम में 31 जनवरी से 6 फरवरी तक आयोजित होने वाले वार्षिक पाटोत्सव में इस बार धार्मिक व सांस्कृतिक माहौल विशेष रूप से गहराने वाला है। आयोजन में श्रीमद्भागवत कथा व नानीबाई का मायरा का पाठ भव्य स्वरूप में होगा, जिसमें मेड़ता की लाड़ली बेटी साध्वी इन्दु कृष्ण जी तथा राष्ट्रव्यापी ख्याति प्राप्त महा मंडलेश्वर डॉ. देवर्षि दासजी महाराज मुख्य केंद्र में रहेंगे।
भागवत कथा की दिव्य छटा
प्रतिदिन दोपहर 12.15 से 3.30 बजे तक महा मंडलेश्वर डॉ. देवर्षि दासजी महाराज भागवत कथा का वाचन करेंगे। उनकी कथाओं में तत्वज्ञान, भक्ति एवं जीवन-व्यवहार का समन्वय होता है, जिसके चलते उनके प्रवचन श्रद्धालुओं को भक्ति के साथ आध्यात्मिक विवेक का बोध भी कराते हैं। आयोजन समिति ने बताया कि इस वर्ष कथा के लिए विशेष मंच व्यवस्था, सभागार और श्रद्धालुओं के बैठने हेतु उचित प्रबंध किए गए हैं।
नानीबाई का मायरा में साध्वी इन्दु कृष्ण की ओजस्वी प्रस्तुति
रात्रि 7.30 से 10 बजे तक मेड़ता सहित कई प्रदेशों में अपनी विशिष्ट धार्मिक व साहित्यिक प्रस्तुति के लिए जानी जाने वाली साध्वी इन्दु कृष्ण जी द्वारा नानीबाई का मायरा प्रस्तुत किया जाएगा। उनके मायरे में भावनात्मक कथा-वाचन, सामाजिक संदेश व सांस्कृतिक चेतना का समन्वय रहता है। इसी कारण श्रद्धालु इस कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्सुकता जता रहे हैं।
कलश यात्रा से शुभारम्भ
आयोजन का शुभारम्भ 31 जनवरी प्रातः 9 बजे बस स्टैंड स्थित श्री ताराबाईजी आश्रम से भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा में महिलाओं व श्रद्धालुओं की व्यापक भागीदारी की संभावना जताई गई है।
पूजा, हवन व महाप्रसादी
पूरे आयोजन काल में प्रतिदिन प्रातः 8.30 से 11.30 बजे तक यज्ञशाला में पूजा-अर्चना एवं हवन संपन्न होगा। इच्छुक दंपत्तियों के लिए हवन में बैठने हेतु नामांकन की व्यवस्था भी की गई है। पाटोत्सव के समापन पर 6 फरवरी को दोपहर 1 बजे महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।
संत सान्निध्य एवं सेवा सहयोग
आयोजन में विभिन्न संत-महंतों का सान्निध्य रहेगा। इसमें महन्त महामण्डलेश्वर श्री हरिरामदासजी (तपस्वीजी), महन्त सुखरामदासजी, महन्त जोगारामदासजी, महन्त प्रेमदासजी, श्री सेणदासजी, श्री विमलकिशोरीजी, श्री रामदासजी सहित कई संत उपस्थित रहेंगे। सेवा व्यवस्था में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा सहयोग किया जाएगा।
लाइव प्रसारण की सुविधा
दूरस्थ श्रद्धालुओं के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब स्थित ऋषि वाणी चैनल पर उपलब्ध रहेगा। वहीं सेवा सहयोग के लिए QR स्कैन सुविधा भी प्रदान की गई है।
आयोगन का श्रेय
आयोजन परम पूज्य 1008 स्वामी रामांशकरदासजी महाराज, वात्सल्यमयी गुरुमाताजी 1008 आत्मारामजी महाराज के आशीष से महन्त श्री 108 उमारामदासजी महाराज, महान्त महा मंडलेश्वर डॉ. देवर्षि दासजी महाराज तथा समस्त भक्तजन, ग्रामवासी बर, धोलीधेड़, मेघड़दा एवं रेलमगरा के सहयोग से किया जा रहा है।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now