

जयपुर कूच को लेकर किसानों का बड़ा फैसला, कार्यक्रम फिलहाल आगे बढ़ाया
5 तारीख को आयोजित किसान महापंचायत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि 8 तारीख को बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टरों के साथ जयपुर कूच करेंगे। इस दौरान करीब 1000 ट्रैक्टर और 5000 किसानों के साथ आंदोलन तेज करने की योजना बनाई गई थी।
लेकिन आज पूरे क्षेत्र के किसानों द्वारा दोबारा सर्वे और विचार-विमर्श किया गया। किसानों ने कहा कि सरकार पूरे क्षेत्र में चल रहे धरनों के बावजूद गूंगी-बहरी बनकर बैठी है, ऐसे में आंदोलन को और अधिक मजबूती देने की आवश्यकता है।
सभी किसानों की राय से यह निर्णय लिया गया कि अब आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
अब 50000 किसान तथा 5000 अतिरिक्त ट्रैक्टरों को जोड़कर जयपुर कूच की तैयारी की जाएगी।
इसी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को थोड़े समय के लिए फॉरवर्ड किया गया है।
किसानों ने स्पष्ट किया कि धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा और किसानों की संख्या लगातार बढ़ाई जाएगी।
आंदोलन की नई तारीख और समय परिस्थितियों के अनुसार तय कर जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा।
फिलहाल किसान संगठन तैयारियों में जुट गए हैं और जयपुर कूच को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति बनाई जा रही है।
#news #latestnews #मेडतासिटी

Author: aapnocitynews@gmai.com





