

मेड़ता सिटी (तेजाराम लाडणवा)
भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हमीद मेवाती का जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में नागौर जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अब्दुल इस्लाम पठान के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर मेवाती का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
स्वागत समारोह के दौरान संगठन को और अधिक मजबूत करने, अल्पसंख्यक समाज को भाजपा की नीतियों, योजनाओं एवं विचारधारा से जोड़ने तथा आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मेवाती ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।
नागौर जिला अध्यक्ष अब्दुल इस्लाम पठान के नेतृत्व में मेड़ता सिटी सहित नागौर जिले से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जयपुर पहुंचकर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम में कुरेशी, इकबाल रगरेज सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला और सभी ने एकजुट होकर संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया।

Author: aapnocitynews@gmai.com





