[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

मेड़ता सिटी में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन, 5 जनवरी को त्रिवेणी कलश यात्रा, तैयारियों को लेकर आज सायं बैठक

SHARE:


मेड़ता सिटी तेजाराम लाडणवा ऐतिहासिक मीरां नगरी मेड़ता सिटी की पावन धरा पर आध्यात्मिक चेतना का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। नगर में पंडित श्री प्रभुजी नागर के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
कथा के शुभारंभ अवसर पर 5 जनवरी 2026, सोमवार को प्रातः 10 बजे से त्रिवेणी कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।
कलश यात्रा को व्यवस्थित एवं सफल बनाने के उद्देश्य से आज शुक्रवार, 2 जनवरी 2026 को सायं 7 बजे एक आवश्यक तैयारी बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक का आयोजन बांकीदास मूलराज के बंगले, बस स्टैंड, मेड़ता सिटी में रखा गया है।
आयोजकों ने सर्व समाज के गणमान्य नागरिकों, धर्मप्रेमी एवं जागरूक व्यक्तियों से बैठक में समय पर पहुंचने तथा अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर कलश यात्रा को ऐतिहासिक रूप देने की अपील की है। नगर में इस धार्मिक आयोजन को लेकर वातावरण भक्तिमय होता नजर आ रहा है।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now