
बालमुकुंद आचार्य के जन्मदिन पर विशाल पोषबड़ा आयोजन।
फुलेरा राजकीय चिकित्सालय के बाहर पोषबड़ा प्रसादी वितरण।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) देश की अंजलि महिला एवं बाल उत्थान संगठन ट्रस्ट की ओर से फुलेरा के राजकीय चिकित्सालय के बाहर, जयपुर हवा महल विधायक व महामंडलेश्वर स्वामी बाल मुकुन्दाचार्य महाराज के जन्म दिवस पर रविवार को विशाल पोषबड़ा प्रसादी का आयोजन किया गया।

संगठन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी लाल शर्मा ने ट्रस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा ट्रस्ट समाज सेवा, गरीब उत्थान, पिछड़ों एवं जरूरतमंद लोगों को मदद करने के लिए कार्यरत है।

रविवार को फुलेरा राजकीय चिकित्सालय के बाहर प्रत्येक रविवार को सेवा ट्रस्ट की ओर से निशुल्क भोजन कार्यक्रम का आयोजन यहां की टीम के द्वारा किया जाता रहा है आज विशेष कार्यक्रम के तहत जयपुर हवा महल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य के “अवतरण दिवस”पर पोषबड़ा प्रसादी का आयोजन कर प्रसादी वितरण की जा रही है

जबकि इसी के साथ असाध्य रोगों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का डॉ देवेश शर्मा के नेतृत्व मेंआयोजन रखा गया। इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बड़ी तैयारियां की गई जिसके लिए ट्रस्ट के रणवीर सिंह, महेश दाधीच,भागचंद कुमावत,प्रभु दयाल वर्मा, चिरंजी लाल बोराणा, अमरचंद बागड़ी, अशोक मौर्य, भागचंद सैनी, राजेश कुमार धामा,मुकेश शर्मा, पीयूष राज, तेजपाल कुमावत, ताराचंद अमरिया, शेषनारायण सैनीएवं महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनी कुमावत,पार्वती कुमावत, ममता कुमावत, सरस्वती जाजोरिया, सरिता कुमावत, पूनम कुमावत, गीता शर्मा सहित भारी संख्या में महिला शक्ति मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय चिकित्सालय के डॉ. रामबाबू गुर्जर, डॉ राहुल मित्तल, डॉ रमेश चंद ने पोष बड़ा प्रसादी का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के दौरान हजारों लोगों ने पोष बड़ा प्रसादी ग्रहण की।

Author: aapnocitynews@gmai.com





