
मेडतासिटी तेजाराम लाडणवा
जायल (नागौर)। नागौर पुलिस द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान में प्रभावी कार्रवाई करते हुए जायल थाना पुलिस ने एक माह से फरार चल रहे आरोपी निम्बाराम को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर अपनी पत्नी, बच्चों व साले को जान से मारने की नीयत से ससुराल के घर में आग लगाने का गंभीर आरोप है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा (आईपीएस) के निर्देशों में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशाराम चौधरी तथा वृत्ताधिकारी जायल श्री खेमाराम बिजारणियां के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक श्री मुकेश कुमार वर्मा, थानाधिकारी जायल के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार दिनांक 12 नवंबर 2025 को प्रार्थिया श्रीमती परमा निवासी दुगस्ताउ ने थाना जायल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 3 नवंबर 2025 को उसका पति निम्बाराम उसके पिता के घर दुगस्ताउ आया और पत्नी, बच्चों व भाई को जान से मारने की नीयत से घर के मुख्य दरवाजे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस पर थाना जायल में प्रकरण संख्या 141/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी निम्बाराम महिया पुत्र रामनाथ जाट (35) निवासी ईग्यार, थाना कुचेरा, जिला नागौर को पुलिस टीम ने प्रतापनगर, जयपुर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।


Author: aapnocitynews@gmai.com





