


मेड़ता सिटी स्थित एसबीआई बैंक से ₹2 लाख नकद निकालकर बाहर निकले किसान के साथ दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गगराना निवासी कल्याण सिंह पुत्र हरि सिंह गाठिया ने बैंक से राशि निकालकर एक थैली में रखी और बैंक के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल के नीचे साइड में लगे बैग में रख दी।
इसके बाद किसान मोटरसाइकिल को साइड से घुमाकर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से अज्ञात महिलाएं मौके का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल के नीचे लगे बैग से रुपयों से भरा बैग चुराकर फरार हो गईं। जैसे ही किसान ने मोटरसाइकिल संभाली, तब उसे रुपये से भरा बैग गायब होने का पता चला।
घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने बैंक प्रबंधन को सूचना दी। बैंक मैनेजर द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए, जिसमें दो महिलाएं मोटरसाइकिल से रुपयों से भरा बैग उठाकर भागती हुई दिखाई दे रही हैं। सूचना मिलने पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। घटना दोपहर करीब 1:15 बजे की बताई जा रही है। बताया गया कि किसान ने खाद-बीज की खरीद के लिए यह राशि निकाली थी।
गौरतलब है कि कल मेड़ता में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है, जिसमें प्रदेशभर से हजारों किसानों के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में बैंक के बाहर दिनदहाड़े इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना न केवल आमजन के लिए बल्कि प्रशासन के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है।

Author: aapnocitynews@gmai.com





