[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों के बीच कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित मेड़ता रोड कैंप का भी करेंगे निरीक्षण

SHARE:

मेड़तासिटी (तेजाराम लाडणवा)
केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित मेड़ता पहुंचकर जहां हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे, वहीं मेड़ता रोड क्षेत्र में संचालित प्रशासनिक कैंप का भी निरीक्षण करने जाएंगे।

कलेक्टर पुरोहित कैंप में आमजन से जुड़ी व्यवस्थाओं, अधिकारियों की उपस्थिति, प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण की प्रगति की समीक्षा करेंगे। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे कि जनसमस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान सुरक्षा, मूलभूत सुविधाएं, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत और चिकित्सा व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि वीआईपी दौरे के साथ-साथ जनहित से जुड़े कार्यों में भी कोई कमी न रहे।

कलेक्टर के इस दौरे को लेकर प्रशासनिक अमले में सक्रियता बढ़ गई है और सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि दौरा पूरी तरह सफल और सुव्यवस्थित रह सके।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now