

मेड़तासिटी (तेजाराम लाडणवा)
जिला बार संघ के चुनाव को लेकर मेड़ता के जिला न्यायालय परिसर में लोकतंत्र का उत्सव देखने को मिल रहा है। बार एसोसिएशन कार्यालय में मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है, वहीं कार्यालय व न्यायालय परिषद के बाहर अधिवक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान करते नजर आ रहे हैं।
चुनाव को लेकर खास तौर पर युवा वकीलों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में युवा अधिवक्ता समय से पहले मतदान केंद्र पर पहुंचकर न केवल अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, बल्कि संगठन के भविष्य को लेकर सक्रिय भूमिका निभाते दिखाई दे रहे हैं। युवा वकीलों का कहना है कि यह चुनाव बार संघ को सशक्त बनाने के साथ-साथ न्याय प्रणाली को और मजबूत करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा।
मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित की जा रही है। चुनाव समिति और बार संघ के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए मतदान किया।
बार संघ के सदस्यों का मानना है कि यह चुनाव संगठन की एकता और अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मतदान को लेकर दिखाई दे रही भीड़ और उत्साह इस बात का संकेत है कि अधिवक्ता वर्ग अपने संगठन को लेकर जागरूक और सजग है।
फिलहाल मतदान की प्रक्रिया जारी है, जबकि मतगणना और चुनाव परिणामों की घोषणा निर्धारित समयानुसार बाद में की जाएगी। परिणामों को लेकर प्रत्याशियों व अधिवक्ताओं में उत्सुकता का माहौल बना हुआ है।

Author: aapnocitynews@gmai.com





