
मीरा स्मारक पैनोरमा में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन


मेड़ता सिटी | नागौर
भक्त शिरोमणि मीराबाई की पावन तपोभूमि मीरा नगरी मेड़ता सिटी में धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण के बीच श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान गंगा यज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन रविवार 28 दिसंबर 2025 से शनिवार 3 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

कथा का आयोजन भक्त शिरोमणि मीराबाई स्मारक पैनोरमा, राव दूदागढ़, मेड़ता सिटी में होगा। श्रीमद् भागवत महापुराण का वाचन व्यासाचार्य संत राधिका शरण महाराज (थोर, उदयपुर) के मुखारविंद से किया जाएगा। सात दिनों तक चलने वाली इस कथा में भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की अविरल धारा बहेगी।
आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। कथा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं, साधु-संतों एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहने की संभावना है। आयोजन स्थल को आकर्षक एवं धार्मिक स्वरूप में सजाया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभूति प्राप्त होगी।
आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों एवं धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सपरिवार पधारकर श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का पुण्य लाभ लें और आयोजन को सफल बनाएं।

Author: aapnocitynews@gmai.com





