
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के खेल मैदान में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का शनिवार को भव्य समापन हुआ। यह महोत्सव क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं में खेल भावना एवं शारीरिक विकास के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस आयोजन में शारीरिक शिक्षक रमेश कुमार सरावता, कानाराम माली, कन्हैयालाल बाकोलिया, कमलेश सैनी, अरुण कुमार मीणा, अशोक कुमार शर्मा, स्वाती सिंघाटिया, संगीता कुमावत, मौसम कंवर, लक्ष्मी नारायण चौधरी, सुमित्रा चौधरी, कमल चौधरी, मुकेश चौधरी, सीताराम वर्मा, नंदलाल कुमावत, बजरंग लाल रैगर, प्रशांत मीणा, रामवीर सिंह और हनुमान सहाय बुनकर ने मार्ग दर्शन और सहयोग प्रदान किया।

वॉलीबॉल में पुरुष वर्ग में सांभर शहर और महिला वर्ग में आकोदा की टीम विजेता रही, जबकि कबड्डी में पुरुष वर्ग में शारदुलपुरा और महिला वर्ग में अल्फा टीम ने जीत हासिल की। एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़ में नरेंद्र बिजारणियां, दिव्यांशु, अंकित शर्मा, अंजली कुमावत (फुलेरा सिटी), प्रियंका बिजारणियां और पायल कुमावत (सांभर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं 200 मीटर दौड़ में गजेंद्र बिजारणियां, राहुल टेलर, तेजपाल सैनी, अक्षरा कुमावत (पी.एम. श्री राजकीय स्कूल, फुलेरा), निशा बिजारणियां (नरेना) और सिया राव (सांभर) विजेता रहे। आयोजकों ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाएं तो खूब है हमें जरूरत है उन्हें तरासने की,
इस तरह के महोत्सव न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने का अवसर बनाते हैं, बल्कि पूरे क्षेत्र में खेलों की संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रणव अग्रवाल, संयोजक मोहित कारड़िया, श्यामलाल सैनी, गणेश सैनी, शक्ति सिंह, आदि मौजूद रहें।

Author: aapnocitynews@gmai.com





