


नागौर जिला भारतीय जनता पार्टी संगठन के सभी पदाधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक पूर्व सांसद एवं कैबिनेट मंत्री सीआर चौधरी की मौजूदगी में संपन्न हुई। इस दौरान जिले के सभी विधायक, संगठन के पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक में भाग लेने वाले सभी पदाधिकारियों का जिला अध्यक्ष एवं विधायकों द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पार्टी की उपलब्धियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि वे सरकार के दो वर्षों के कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाएं।
बैठक में संगठनात्मक मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और बूथ स्तर तक पार्टी को सशक्त करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार के दो वर्षों में हुए विकास कार्यों और जनहित के फैसलों को जनता के सामने तथ्यात्मक रूप से प्रस्तुत करना कार्यकर्ताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
बैठक में किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, जिला पूर्व विधायक सुखराम मेघवाल, मेड़ता विधायक लक्ष्मण धाम, खींवसर विधायक रेवत राम डागा सहित भाजपा के सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Author: aapnocitynews@gmai.com




