
परबतसर (तेजाराम लाडणवा)
श्रीयादें माता कुमार प्रजापति सेवा समिति परबतसर के तत्वावधान में भक्त शिरोमणि श्री श्रीयादे माता प्रजापति के जन्म दिवस पर 20 जनवरी मंगलवार को श्रीयादे माता जयंती समारोह श्रद्धा एवं उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। जयंती महोत्सव की तैयारियों के तहत बुधवार को शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश को निमंत्रण अर्पित कर कार्यक्रम के रंगीन पोस्टर व बैनर का विधिवत विमोचन किया गया।
समिति की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि जयंती समारोह के अंतर्गत अतिथि सम्मान, भामाशाह सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें हाल ही में निर्माणाधीन श्रीयादें माता भवन एवं छात्रावास के लिए सहयोग राशि प्रदान करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही समाज के होनहार एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी मंच पर सम्मानित किया जाएगा।
समिति द्वारा कार्यक्रमों की रूपरेखा भी जारी की गई है। इसके अनुसार—
19 जनवरी, सोमवार को सायं 4 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा।
20 जनवरी, मंगलवार को प्रातः 9:15 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो भगवान गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए श्रीयादें माता मंदिर पहुंचेगी।
कलश यात्रा के पश्चात मुख्य जयंती समारोह (अतिथि, भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान) का शुभारंभ किया जाएगा।
समिति पदाधिकारियों ने समाज के सभी बंधुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और समाज की एकता व सांस्कृतिक परंपराओं को सुदृढ़ करें।
इस अवसर पर समिति पदाधिकारी, समाज के वरिष्ठजन एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




Author: aapnocitynews@gmai.com




