
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे
की महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत आता है जबकि यहां नियुक्त प्राचार्य डॉ. संजय कुमार यादव लगभग 1 वर्ष से शिक्षा संकुल में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे है यह बिना राजनीतिक हस्तक्षेप के असंभव है साथ ही यह स्कूल फुलेरा की नोडल स्कूल है जिसमें फुलेरा के आसपास के निजी व राजकीय विद्यालय की मॉनिटरिंग की व्यवस्था इसके प्राचार्य के अधीनस्थ है

गौरतलब है डॉ. संजय कुमार यादव राजनीतिक शास्त्र के व्याख्याता भी है, यादव के नहीं रहने से राजनीतिक शास्त्र के व्याख्याता का पद यहां पर रिक्त पड़ा है । इससे यहा के विद्यार्थियों को पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है। यहां के छात्र राजनीति शास्त्र की शिक्षा नहीं पा रहे हैं। और यहां पर प्राचार्य की सीट को खाली भी नहीं बता रखा है इसके अलावा यहां शारीरिक शिक्षक, लाइब्रेरियन व अन्य कई पद रिक्त पड़े हैं जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार मय हो रहा है।

इसके अलावा विद्यालय का रखा रखाव भी प्रभावित हो रहा है जिसके चलते विद्यालय की बाउंड्री के पास भारी भरकम
पेड़ों की कटाई छंघाई नहीं होने से बाउंड्री में जडे घुसकर बाउंड्री को क्षतिग्रस्त कर रही है उनकी वजह से बाउंड्री वाल कभी भी गिरकर दुर्घटना घटित हो सकती है । परिसर में हमेशा रात को अंधेरा रहता है असामाजिक तत्व बाउंड्री कूद करअंदर जाकर नशा आदि अनैतिक कार्य करते हैं यह स्कूल केंद्र सरकार द्वारा विशेष चयनित कर पीएम श्री योजना में भी शामिल है जिसको विशेष बजट दिया जाकर रोल मॉडल बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है लेकिन यहां प्राचार्य का न होना कस्बे के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ अन्याय हो रहा है।

Author: Aapno City News





