[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

निर्माण संस्था खंडेल में मासिक बैठक आयोजित।

SHARE:


समाज कल्याण के लिए निर्माण संस्था कि अनव्रत सेवा जारी: रामनाथ साहब
फुलेरा(दामोदर कुमावत)हर माह की भांति इस निर्माण संस्था खंडेल की मासिक बैठक 15 जनवरी 2026 को मध्यान्ह 1:00 से 3:00 बजे तक आयोजित हुई ।  इस बैठक में कार्य क्षेत्र से553 ग्रामीण,युवक, युवतियों, महिला, किसान सम्मिलित हुए ।


आज की बैठक में अमरनाथ योगी बालक नाथ आश्रम बिचुन रोड फुलेरा और रामनाथ साहब मानव कल्याण आश्रम महलाा से पधारेऔर अपने आशीर्वाद वचन से सभी ग्रामीणों को उद्घोषित किया।आज की मीटिंग में बताया गया की 83 बालिकाओं को लाइब्रेरी एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण में लाभ मिल रहा है । पेयजल वितरण व्यवस्था में उन्हीं      लाभार्थियों को टोकन दिया जाएगा जो 15 तारीख की मासिक बैठक में उपस्थित होंगे।


आज की बैठक में बताया कि संस्था द्वारा दिए गए जलघर/शौचालय चारा काटने की मशीन चारा छानने की मशीन, सिलाई मशीन टीन शेड  पर संस्था का नाम व कोड नं. होना अनिवार्य है, कोड नंबर अंकित नहीं होने की दशा में ऐसे लाभार्थियों को भविष्य में कोई लाभ नहीं दिया जाएगा। आज वृद्ध, विकलांग, विधवा जन की मूलभूत समस्या के लिए अंतिम चयन करना है। चयनित 42 वृद्धजन को सहायता स्वरूप खाद्य सामग्री किट एक कंबल 18 जनवरी 2026 रविवार को मध्यान्ह 2 बजे दिया जायेगा।

इस वर्ष 2026 में बालिका समूह को 800 बालिकाओं का बालिका मेला 400-400 बालिका समूह में दो चरणों में मार्च माह में आयोजित किया जाएगा।
12 वर्ष से अधिक आयु की अन्य बालिकाओं को बालिका समूह में बालिका मेले के बाद सम्मिलित नहीं किया जाएगा। इस वर्ष 49 बालिकाओं को लाइब्रेरी एवं 15 बालिकाओं को RSCIT (कम्प्यूटर) प्रशिक्षण से लाभान्वित किया जा चुका है।
1 दिसम्बर से 20 नई बालिकाएं लाइब्रेरी में एवं 9 नई बालिकाएं RSCIT कम्प्यूटर कोर्स में नियमित लाभ ले रही हैं, जिनका प्रशिक्षण मई माह में पूर्ण होगा।
बालिका संसद 2025-26 का पाँचवां अधिवेशन 18 जनवरी 2026 रविवार को आयोजित किया जा रहा है।
दुग्ध उत्पादक किसानों को चारा काटने एवं चारा छानने की 55 मशीन दी जा चुकी है’ । बैठक में
प्रसव पूर्व एक माता को पोषाहार दिया जा रहा है, जिसमें 500 gm बादाम,250 gmकिशमिश, 250 ग्राम अखरोट व 250 gm मिश्री दी जा रही है।(i) लक्ष्मी देवी पत्नी सुरेन्द्र रैगर(प्रतापपुरा) 
प्रसव बाद 5 माताओं को पोषा हार दिया जा रहा है, जिसमें
2 kg डेयरी घी एवं 1.5 kg गुड़ दिया जा रहा है।(1) रेखा / कमलेश वर्मा ( खतवाड़ी) (2) मौसम / सुनील प्रजापत (कंवरासा)(3) किरण / दीवान सांखला (जैतपुरा)(4) ममता /मंगलचंद वर्मा (जैतपुरा)(5) मंजू / विनोद वर्मा (त्योदा)
एक नवजात बालिका को झूला, ड्रेस, खिलौने दिए जा रहे हैं।
(i) मोनिका /रामेश वर्मा (त्योदा)
आज की बैठक में संस्था स्टाफ से अर्जुन सिंह शेखावत, चंद्र कांता वर्मा, अनीता देवी, लक्ष्मी नारायण, बागेश्वर वर्मा सहित सभी ग्राम सहेलियां उपस्थिति रही ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now