

मेड़ता सिटी ( तेजाराम लाडणवा)
श्री रगतमल भैरव दरबार में रविवार को निदेशालय आयुर्वेद विभाग अजमेर के मंत्रालय कर्मचारियों ने माँ काली व भैरव बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही चारभुजा नाथ व श्रद्धा की प्रतीक संत-भक्त मीरा बाई के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया। पूरे परिसर में भक्तिमय माहौल रहा और आराधना के स्वर गूंजते रहे।
दर्शन के उपरांत मुख्य पुजारी एवं भैरव उपासक शिवरतन आसीवाल, पुजारी ओमप्रकाश आसीवाल, शांतिलाल मथुरिया, पार्षद कैलाश कंदोई, ओमप्रकाश गौड़, रमेश वैष्णव (जसनगर), सूरज आसीवाल सहित धर्मप्रेमी सेवकों ने सभी आगंतुकों का तिलक, माला एवं दुपट्टा पहनाकर परम्परागत स्वागत-सत्कार किया।
कार्यक्रम के दौरान निदेशालय आयुर्वेद विभाग अजमेर से मुकेश मथुरिया, टीकम सिंह, बैधनाथ योगी, संजय सिंह, पवन मीणा, सुरेश मीणा, धर्मेंद्र व सोहन सहित अन्य कर्मचारियों ने भैरव दरबार की महिमा के समक्ष नमन करते हुए माँ काली और भैरव बाबा से कुटुम्ब की खुशहाली, उत्तम स्वास्थ्य एवं जनकल्याण की कामनाएं कीं।

Author: aapnocitynews@gmai.com





