[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

मेड़ता में विशाल निःशुल्क आंखों के शिविर में 275 जांच, 100 ऑपरेशन चयनित

SHARE:

मेड़ता सिटी( तेजाराम लाडणवा)

मीरा नगरी मेड़ता सिटी में शनिवार को आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में जनता का उत्साह देखने को मिला। शिविर में 275 से अधिक लोगों ने पहुंचकर आंखों की जांच करवाई। जांच में 75 से 100 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया, जिनका आनंद हॉस्पिटल में आधुनिक तकनीक से बिना टांके का ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया गया है। शिविर में पहली बार नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिली।
शिविर का आयोजन आनंद हॉस्पिटल सेवा समिति, देव श्री सेवा समिति एवं जिला अंधता निवारण समिति नागौर के आर्थिक सहयोग से तथा स्वर्गीय धुलचन्द जी टाक की स्मृति में श्रीमती सरजू देवी की प्रेरणा से किया गया। शिविर टाक फार्म हाउस श्रीकिशन जी की ढ़ाणी, पुलिस थाना के सामने वाली सड़क पर आयोजित हुआ।
चिकित्सकों ने मशीनों के माध्यम से आंखों की जांच की। जांच के दौरान जिन मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया, उन्हें ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। वहीं जिन मरीजों को केवल नजर के नंबर की आवश्यकता थी, उन्हें भी नि:शुल्क चश्मे उपलब्ध कराए गए। ऑपरेशन के बाद मरीजों को सात दिन की दवाइयाँ एवं काला चश्मा भी निशुल्क दिया जा रहा है।
शिविर 40 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए विशेष रूप से निर्धारित था। शिविर में आने वाले सभी मरीजों एवं उनके परिजन के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था टाक परिवार द्वारा निशुल्क की गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय नागरिकों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
आयोजन समिति के सदस्य अमित टाक ने बताया कि लगभग 275 व्यक्तियों ने शिविर से लाभ लिया, जिनमें से करीब 100 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य जनहित में वरिष्ठ नागरिकों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को दृष्टि संरक्षण हेतु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।


#Tags : #मेड़ता_सिटी #आंखों_का_शिविर #नि:शुल्क_सेवा #275जांच #बिना_टांके_ऑपरेशन #दृष्टि_सेवा #सोशल_सेवा #स्वास्थ्य_सेवा #FreeCheckup #FreeOperation #ModernMachine #LensSurgery #DristiSeva #LokSeva #MedtaLocal

#मेड़ता_सिटी #FreeEyeCamp #VisionCare #ModernEyeSurgery #275Checkup #FreeOperation #SocialService #HealthCamp #दृष्टि_सेवा

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now