
जोधपुर।
पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के विशेष मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत करवड़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 किलो 508 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर अंतरराज्यीय तस्करी में लिप्त मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।

फॉर्च्यूनर कार से बरामद हुआ मादक पदार्थ
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम लोरड़ी पंडितजी क्षेत्र में दबिश दी। तलाशी के दौरान आरोपी की फॉर्च्यूनर कार संख्या DL-10-PS-5155 से 29 प्लास्टिक पैकेटों में भरा भारी मात्रा में अफीम का दूध बरामद किया गया, जिसे वाहन के दोनों फाटकों के नीचे बनी गुप्त स्कीम में छिपाया गया था।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरपतसिंह राजपुरोहित पुत्र इन्द्रसिंह, निवासी लोरड़ी पंडितजी के रूप में हुई है। मौके से आरोपी के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क का खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह मणिपुर से मादक पदार्थ लाकर जोधपुर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करता था। गिरोह में सीकर और बालोतरा जिले के तस्करों की संलिप्तता भी उजागर हुई है।
तस्करी का रूट
जोधपुर → बालोतरा → सीकर → जयपुर → गोरखपुर → बिहार → बंगाल → सिलीगुड़ी → गुवाहाटी → मेघालय → नागालैंड → मणिपुर
एक और आरोपी दस्तयाब
सीकर जिले के एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है, जिसे करवड़ थाना लाया जा रहा है।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस आयुक्तालय जोधपुर ने स्पष्ट किया है कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो।

Author: aapnocitynews@gmai.com





