


मेड़ता सिटी ( तेजाराम लाडणवा )
सनातन धर्म के प्रति जन-जागरण का संदेश लेकर कोलकाता निवासी 50 वर्षीय महिला मोनू दिहारी अकेली साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के संकल्प के साथ निकली हुई हैं। उनकी यह धार्मिक यात्रा आज तीन माह सात दिन पूर्ण कर चुकी है और इसी क्रम में वे मीरा नगरी मेड़ता सिटी पहुंचीं।
मोनू दिहारी ने बताया कि वे प्रतिदिन साइकिल से लंबी दूरी तय करती हैं और मार्ग में आने वाले प्रमुख मंदिरों में दर्शन कर रात्रि विश्राम करती हैं। अब तक वे मथुरा, गोकुल, प्रयागराज, खाटू श्याम एवं सालासर जैसे पवित्र तीर्थस्थलों के दर्शन कर चुकी हैं।
मेड़ता सिटी में वे दो दिनों तक प्रवास करेंगी। इस दौरान उन्हें यहां धार्मिक कथाओं का श्रवण करने का अवसर भी मिला, जिसे उन्होंने आत्मिक शांति प्रदान करने वाला अनुभव बताया।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में गाय को माता मानने के बावजूद हो रहे अत्याचार और गौमांस भक्षण की घटनाओं ने उन्हें भीतर तक व्यथित किया। इसी पीड़ा से प्रेरित होकर उन्होंने सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और जागरूकता के उद्देश्य से साइकिल यात्रा का संकल्प लिया।
मोनू दिहारी का कहना है कि यह यात्रा केवल ज्योतिर्लिंग दर्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को सनातन संस्कृति, धार्मिक मूल्यों और गौ-संरक्षण के प्रति सजग करने का प्रयास है।
मेड़ता सिटी पहुंचने पर नगरवासियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया और उनके साहस, तपस्या और दृढ़ संकल्प की सराहना की। लोगों ने उनके अभियान को प्रेरणादायी बताते हुए आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Author: aapnocitynews@gmai.com




