



मेड़ता सिटी (तेजाराम लाडणवा)
मीरा नगरी मेड़ता सिटी में आज प्रातः 7:15 बजे, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर एक भव्य भगवा प्रभात फेरी ने शहर को भगवामय कर दिया। नगर सेठ श्री चारभुजा नाथ मंदिर और मीराबाई मंदिर के सामने से प्रारंभ हुई यह फेरी, श्रद्धा, उल्लास और रामभक्ति के संगम से लबालब भरी हुई थी—जैसे स्वयं रामभक्त मीरा का आह्वान हो!शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती यह भगवा यात्रा राम मंदिर पहुँची, जहाँ भक्तों ने प्रभु के चरणों में दर्शन कर आनंदित हुए। तत्पश्चात फेरी पुनः भक्तिमय मार्गों से होते हुए चारभुजा नाथ मीराबाई मंदिर लौटी, जहाँ हनुमान चालीसा और सामूहिक आरती के साथ इसका भव्य समापन हुआ।


महिलाएँ, पुरुष, बच्चे—सभी भगवा ध्वज लहराते, ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूँजते, भजन-कीर्तन में मग्न होकर नाचते-गाते चले। पूरा मेड़ता सिटी राममय हो गया, मानो अयोध्या का धाम यहाँ उतर आया हो!प्रभात फेरी के पीछे भगवान श्रीराम की मनमोहक झांकी चमक रही थी, जबकि रामधाम देवल के संत श्री रमनराम जी महाराज इसमें सहभागी बने। मार्गस्थ घरों पर खड़ी भक्त महिलाओं ने आरती उतारी, आशीर्वाद लिया वातावरण भावुकता और समर्पण से सराबोर! जोधपुर रोड पर रामदेव जी मंदिर के पास जेसीबी से पुष्पवर्षा हुई, रंगोलियाँ सजीं, चाय-नाश्ते की सेवा हुई। नगरवासियों की यह एकता हिंदू समाज की शक्ति और सेवा भाव का प्रतीक बनी।



यह आयोजन केवल प्रभात फेरी नहीं, बल्कि हिंदू राष्ट्रजागरण का संदेश था भगवान श्रीराम के प्रति अटूट समर्पण, भगवा ध्वज की आन-बान-शान और देशभक्ति का अलौकिक संगम देखने को आया
https://youtu.be/1f2Q-v8LnEQ?si=05edVugwuTEktqPX

Author: aapnocitynews@gmai.com





