

जयपुर आपणो सिटी (ब्यूरोचिफ)
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत एवं सक्रिय बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार प्रदेश में सह-प्रभारियों को संभागवार प्रभार सौंपे गए हैं। यह आदेश 29 दिसंबर 2025 से तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
प्रदेश प्रभारी दिलीप चौधरी द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय संगठन में बेहतर समन्वय, क्षेत्रीय स्तर पर सशक्त नेतृत्व और पार्टी गतिविधियों को गति देने के उद्देश्य से लिया गया है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि संभागवार प्रभार से जमीनी स्तर तक संगठन की पकड़ और मजबूत होगी।
इन नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी
श्रीमती इंदिरा देवी बावरी (पूर्व विधायक, मेड़ता) को जोधपुर संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
श्री प्रभातीलाल जाट को अजमेर संभाग का सह-प्रभारी बनाया गया है।
श्री सीताराम नायक को बीकानेर संभाग का प्रभार दिया गया है।
श्री शंकर लाल नारोलिया को जयपुर संभाग की जिम्मेदारी मिली है।
श्री महेंद्र डोरवाल को भरतपुर संभाग का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।
संगठन को मिलेगी नई ऊर्जा
पार्टी सूत्रों के अनुसार यह नियुक्तियां आगामी राजनीतिक गतिविधियों, जनआंदोलनों और संगठन विस्तार को ध्यान में रखते हुए की गई हैं। सह-प्रभारी अपने-अपने संभाग में संगठनात्मक मजबूती, कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण एवं जनसंपर्क अभियानों को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाएंगे।
आरएलपी नेतृत्व का स्पष्ट संदेश है कि पार्टी “स्वच्छ, सरल और समर्पित” विचारधारा के साथ प्रदेशभर में मजबूती से आगे बढ़ेगी और आमजन की आवाज को संगठित मंच प्रदान करेगी।

Author: aapnocitynews@gmai.com





