[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी ने मोहा मन, पंडाल खचाखच भराश्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन जन्म प्रसंग पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

SHARE:


मेड़ता सिटी। तेजाराम लाडणवा
पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री भागुराम जी बोराणा (मेंबर साहब) एवं पूज्य माताजी स्वर्गीय श्रीमती चुका देवी की पावन स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भव्य कथा एवं आकर्षक झांकी का आयोजन किया गया।
कथा वाचन पूज्य संत रमन मुनि महाराज द्वारा किया जा रहा है। जन्म प्रसंग के दौरान जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण का भावपूर्ण वर्णन हुआ, पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। भक्ति संगीत, जयकारों और श्रद्धा के वातावरण से पूरा पंडाल गूंज उठा।
जन्मोत्सव की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
भगवान श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव की सजीव झांकी श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण रही। बाल गोपाल के दर्शन के लिए पंडाल खचाखच भर गया, श्रद्धालु देर रात तक झांकी दर्शन में लीन रहे। महिलाओं, युवाओं एवं बुजुर्गों की बड़ी संख्या ने उपस्थित रहकर भक्ति रस का आनंद लिया।
संत रमन मुनि महाराज का संदेश
कथा के दौरान संत रमन मुनि महाराज ने कहा कि
“भगवान श्रीकृष्ण का जन्म केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि अधर्म पर धर्म की विजय और मानव जीवन को सही मार्ग दिखाने का संदेश है।”
उन्होंने भक्तों से श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेम, करुणा और धर्म के मार्ग को अपनाने का आह्वान किया।
25 से 31 दिसंबर तक चल रहा है महाआयोजन
यह विशाल श्रीमद् भागवत कथा आयोजन 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निरंतर चल रहा है। प्रतिदिन कथा श्रवण के लिए क्षेत्रभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और भक्ति का वातावरण बना हुआ है।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now