
स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज के जन्मदिन पर विशाल पोषबड़ा एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर
फुलेरा (दामोदर कुमावत)अंजलि महिला एवं बाल उत्थान संगठन ट्रस्ट की ओर से जयपुर हवा महल विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज के जन्मदिवस (अवतरण दिवस) के पावन अवसर पर रविवार को फुलेरा के राजकीय चिकित्सालय के बाहर विशाल पोषबड़ा प्रसादी का भव्य आयोजन किया गया।

सेवा, समर्पण और मानवता की मिसाल बने इस आयोजन में हजारों जरूरतमंदों ने प्रसादी ग्रहण की।ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी लाल शर्मा ने बताया कि अंजलि महिला एवं बाल उत्थान संगठन ट्रस्ट समाज सेवा, गरीब उत्थान, पिछड़े वर्गों एवं जरूरत मंद लोगों की सहायता के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि फुलेरा चिकित्सालय के बाहर प्रत्येक रविवार को निःशुल्क भोजन कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किया जाता है,

वहीं इस बार स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में इसे विशेष रूप प्रदान किया गया।इस अवसर पर केवल पोषबड़ा प्रसादी ही नहीं, बल्कि असाध्य रोगों के निःशुल्क चिकित्सा शिविर का संचालन डॉ. देवेश शर्मा के नेतृत्व में किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय चिकित्सालय के डॉ. रामबाबू गुर्जर,डॉ. राहुल मित्तल, डॉ. महेश कड़ेल एवं डॉ. रमेश चंद द्वारा पोषबड़ा प्रसादी वितरण के साथ किया गया।
आयोजन को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की थीं।इस सेवा कार्य में ट्रस्ट के रणवीर सिंह, महेश दाधीच, भागचंद कुमावत, प्रभु दयाल वर्मा,चिरंजी लाल बोराणा, अमरचंद बागड़ी, अशोक मौर्य, भागचंद सैनी, राजेश कुमार धामा, मुकेश शर्मा, पीयूष राज, तेजपाल कुमावत, ताराचंद आमरिया, शेषनारायण सैनी सहित अनेक कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। वहीं महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनी कुमावत के नेतृत्व में पार्वती कुमावत, सरस्वती जाजोरिया, ममता कुमावत,सरिता कुमावत, पूनम कुमावत, गीता शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला शक्ति की सक्रिय भागीदारी निभाई।सेवा, सहयोग और समर्पण से सजे इस आयोजन ने सामाजिक सरोकारों को मजबूत करने का संदेश दिया और स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज के जन्मदिवस को जनसेवा के रूप में मनाकर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

Author: aapnocitynews@gmai.com




