[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

दाधीच समाज सेवा समिति की और से पोषबड़ा का आयोजन।

SHARE:


फुलेरा(दामोदर कुमावत)कस्बे के जोबनेर रोड स्थित विप्र वाटिका
में शनिवार को दाधीच समाज सेवा समिति फुलेरा द्वारा सुंदर कांड पठन के बाद पोस्ट बाद प्रसादी का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए विजय गोपाल दाधीच ने बताया कि हर माह दाधीच समाज द्वारा अंतिम शनिवार को समाज के प्रत्येक घर में क्रम से होने वाले सुंदरकांड पठन इस बार पोष माह मे होने के कारण विप्र वाटिका फुलेरा मे पोष बड़ा आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ

सर्व प्रथम पंडित हिमांशु दाधीच द्वारा भगवान परशुराम, महर्षि दधीचि, माँ दधीमती, राम दरबार की विधिवत पूजन हुई! पूजन के पश्चात गणेश वंदना के साथ सुंदरकांड पठन प्रारम्भ हुए!सुंदरकांड पठन इस माह केदार दाधीच के सौजन्य से सुंदरकांड पठन पं. नरनारायण शर्मा,पं. आशुतोष शर्मा,सत्यनारायण सैनी ने संगीतमय स्वर के साथ तबला वादक दिव्यांशु दाधीच के वादन के साथ बहुत सुंदर प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुये।

भोग व आरती के पश्चात दाधीच समाज द्वारा खांडल समाज फुलेरा के नवनिर्वाचित सबसे कम आयु के मात्र 19 वर्ष की आयु मे बने अध्यक्ष पंडित आशुतोष शर्मा (जमदग्नि ) का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया! इस मोके पर राजू दाधीच, ओमप्रकाश शर्मा, धनराज शर्मा  मनीष शर्मा ,  मुकेश पारीक अध्यक्ष पारिक, मुरारी सिंवाल, वेदप्रकाश पारीक का समाज की और से दुपट्टे पहनाकर सम्मान किया।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now