

मेड़ता सिटी (तेजाराम लाडणवा)
नगरपालिका सभागार में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 129वें संस्करण को सुनने के लिए रविवार को विशेष और भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और मोदी जी के समर्पित समर्थकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।

सभागार देशभक्ति, सकारात्मक ऊर्जा और राष्ट्र निर्माण के संकल्प से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के विचारों को गंभीरता से सुना और उन्हें आत्मसात किया।
इस अवसर पर विधायक कलरू ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह देशवासियों को सकारात्मक सोच, सामाजिक सरोकारों और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
प्रधानमंत्री मोदी आम जन की बात को सीधे देश के कोने-कोने तक पहुंचाकर जनसंवाद को मजबूत कर रहे हैं।
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष शोभा लाहोटी, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री रामेश्वर छाबा, आईटी सहसंयोजक गौरव जोशी, मंडल महामंत्री राम कैलाश घटनी, पार्षद राजू सांखला, गजेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश गहलोत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। पूरा वातावरण अनुशासन, एकजुटता और राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।


Author: aapnocitynews@gmai.com





