

मेड़तारोड़ (तेजाराम लाडणवा)
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए नागौर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन नीलकण्ठ के तहत पुलिस थाना मेड़तारोड़ एवं जिला स्पेशल टीम नागौर ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने कस्बा रेण में गश्त के दौरान एक वेन्यु कार से 101.12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की बाजार कीमत लगभग 21 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई 24 दिसंबर 2025 को की गई। गश्त के दौरान संदिग्ध वेन्यु कार RJ-21-CD-0253 को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें स्मैक बरामद हुई। इसके बाद स्मैक परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद आबीद और जयसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह, दोनों निवासी नागौर, के रूप में हुई है। इनमें से मोहम्मद आबीद थाना कोतवाली नागौर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद आबीद के खिलाफ दर्ज प्रमुख मामले
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मोहम्मद आबीद के विरुद्ध निम्नलिखित प्रकरण दर्ज हैं—
थाना कोतवाली नागौर
धारा 143, 352, 323, 379 आईपीसी
धारा 323, 384, 342 आईपीसी
धारा 8/20, 8/21 व 8/29 एनडीपीएस एक्ट
धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
थाना सदर नागौर
धारा 323, 384, 342 आईपीसी
इन मामलों में अधिकांश प्रकरण वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन बताए गए हैं, जबकि कुछ मामलों में चालान पेश किए जा चुके हैं। एनडीपीएस एक्ट से जुड़े मामलों के चलते आरोपी पुलिस के रडार पर लंबे समय से था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण संख्या 189/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। जांच के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि स्मैक की आपूर्ति कहां से की गई थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन नीलकण्ठ के तहत मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

Author: aapnocitynews@gmai.com





