


मेडतासिटी( तेजाराम लाडणवा )
भक्ति, वैराग्य और दादू वाणी की अमृतधारा से सराबोर होने जा रही मेड़ता की पावन भूमि… ऐसा दुर्लभ अवसर, जहां कदम रखते ही मन शांत हो जाए और आत्मा प्रभु स्मरण में लीन हो जाए। इसी दिव्य अनुभूति का निमंत्रण देता हुआ सप्तदिवशीय सत्संग महोत्सव अब भव्य रूप लेने जा रहा है। इसे लेकर श्री किशन देव जी महाराज श्री दादू द्वारा छतरी धाम में बहुरंगी, आकर्षक पोस्टर का विमोचन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
यह महाआयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आत्मा को झकझोर देने वाला आध्यात्मिक उत्सव है। महंत हरिनारायण दादूपंथी ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्मर्षि संत दादू दयाल महाराज की शिष्य परंपरा में मारवाड़ की इस पवित्र धरा पर वर्ष 1650 में स्थापित प्रथम प्राचीन दादू द्वारा की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, इस वर्ष आचार्य श्री किशन देव महाराज का 272वां वार्षिक महोत्सव श्रद्धा से मनाया जाएगा।
महोत्सव में श्रीमद् दादू संप्रदाय आचार्य श्री ओमप्रकाश दास महाराज (नारायणा धाम) के सानिध्य में, परम सिद्ध दादा गुरु बाबा श्री गंगादास महाराज के आशीर्वाद से दादू वाणी कथा, सत्संग और प्रवचनों की अमृत वर्षा होगी। वहीं महंत महामंडलेश्वर, त्यागी, तपस्वी, विराट मुनि संतों का सानिध्य इस आयोजन को और भी दिव्य बना देगा।
दादू वाणी कथा के नित्य प्रवचन संत श्री सुखदेव महाराज (कुचेरा) के मुखारविंद से होंगे, जिन्हें सुनने मात्र से जीवन की दिशा बदलने का अनुभव होगा।
27 दिसंबर से सत्संग प्रवचन एवं अखंड दादू वाणी पाठ का शुभारंभ
प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सत्संग
2 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 12 से 2:30 बजे तक दादू वाणी वाचन व आरती
2 जनवरी को संत-महात्माओं के पावन सानिध्य में भव्य समापन
यह आयोजन उन सभी श्रद्धालुओं के लिए है, जो जीवन में शांति, भक्ति और सत्य का मार्ग खोज रहे हैं। यहां आकर केवल सुनेंगे नहीं, बल्कि महसूस करेंगे – यही इस महोत्सव की सबसे बड़ी विशेषता है।
पोस्टर विमोचन अवसर पर महंत हरिनारायण दादूपंथी, मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरू, नगर पालिका ईओ रामरतन चौधरी, श्याम तिवाड़ी, नवरतन पंवार, श्याम बोराणा, रामेश्वर थिरोदा, अमित टाक, अनिल चौधरी, रामरतन गारू, जितेंद्र गहलोत, पूसा दास, अनिल टाक, बजरंग सोनी, सुनील पूरी सहित अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह सिर्फ आयोजन नहीं… आत्मा को जाग्रत करने का निमंत्रण है।
मेड़ता की धरती पुकार रही है—आइए, दादू वाणी की धारा में डुबकी लगाइए… एक बार आएंगे, बार-बार आने का मन करेगा।

Author: aapnocitynews@gmai.com





