

मेडतासिटी (तेजाराम लाडणवा)
सेवा धाम श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर, मेड़ता में 351वें स्थापना अवसर पर सात दिवसीय वार्षिकोत्सव महोत्सव का विधिवत आगाज आज सोमवार 22 दिसंबर से होगा। महोत्सव की शुरुआत वाणी जी एवं पारायण पाठ के साथ की जाएगी।
सेवाधाम के अनुरुद्ध भंडारी ने बताया कि श्री प्राणनाथ प्रणामी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस सात दिवसीय वार्षिकोत्सव में 16 पारायण पाठ, साप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा तथा विद्वान संतों के प्रवचन होंगे।
कार्यकर्ता नंदू श्री मंत्री ने जानकारी दी कि 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान महंत हेमंत भंडारी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक सेवा धाम श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर, मेड़ता में कथा–प्रवचन करेंगे।
इस पावन अवसर पर देशभर से सुंदरसाथ एवं श्रद्धालु मेड़ता पहुंचेंगे। महोत्सव की पूर्णाहुति 28 दिसंबर को दोपहर में संपन्न होगी।

Author: aapnocitynews@gmai.com





