[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

अध्यक्ष पद पर पुरखाराम भवरिया 8 मतों से विजयी, महासचिव पद पर सुरेश चौधरी ने 83 मतों से बनाया रिकॉर्ड सह सचिव पर रामकिशोर सोनी में कोषाध्यक्ष पद पर आशीष राजपुरोहित हुए विजय

SHARE:

मेड़ता जिला बार एसोसिएशन चुनाव सम्पन्न

मेड़ता सिटी(तेजाराम लाडणवा)

मेड़ता जिला बार एसोसिएशन के बहुप्रतीक्षित चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए। अध्यक्ष पद के लिए हुए रोचक मुकाबले में कांग्रेस पार्टी से नागौर जिला परिषद सदस्य एडवोकेट पुरखाराम भवरिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रुस्तम अली प्रिंस को 8 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की। एक मत खारिज हुवा

अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। मतगणना के अनुसार पुरखाराम भवरिया को 98 मत, रुस्तम अली प्रिंस को 90 मत, जगदीश पार्षद को 62 मत, धर्मेंद्र चौधरी को 12 मत तथा ओमप्रकाश माता को 8 मत प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद के लिए एक मत खारिज हुआ।

उपाध्यक्ष पद पर अजय जावा ने 158 मत प्राप्त कर सुरेश दाधिच ने (114 मत) को 44 मतों से पराजित किया। इस पद पर 2 मत खारिज हुए।

महासचिव पद पर सुरेश चौधरी ने 178 मत प्राप्त कर नेमाराम भाकर को 83 मतों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह जीत चुनाव की सबसे बड़ी जीतों में से एक मानी जा रही है। एक मत खर्च हुआ

सह सचिव पद पर रामकिशोर सोनी ने 157 मत हासिल कर अहमद राजा को 44 मतों से पराजित किया। इस पद पर 4 मत खारिज हुए।

कोषाध्यक्ष पद पर आशीष राजपुरोहित ने 154 मत प्राप्त कर मनीष चौधरी (119 मत) को 35 मतों से पराजित किया। यहां एक मत खारिज हुआ।

पुस्तकालय सचिव पद पर रविंद्र प्रजापति पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके थे।

चुनाव में कुल 323 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 274 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया,

खारिज मतों ने खड़े किए सवाल

चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व सह सचिव सहित विभिन्न पदों पर कुल कई मतों का खारिज होना एक चिंताजनक विषय बनकर सामने आया है। पढ़े-लिखे, बुद्धिजीवी और अधिवक्ताओं के संगठन के चुनाव में मतों का खारिज होना मतदान प्रक्रिया और मतदाताओं की सजगता पर सवाल खड़े करता है। इसे लेकर अधिवक्ता वर्ग में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कुल मिलाकर मेड़ता जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में उत्साहपूर्ण मतदान, कड़े मुकाबले और बड़े अंतर से मिली जीतों ने चुनाव को खास बना दिया।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now