
बुजुर्गों व बालिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति में मीरा स्मारक पर हुआ कार्यक्रम
मेड़ता सिटी | नागौर

मीरा नगरी मेड़ता सिटी में आगामी 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक आयोजित होने वाले श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान गंगा यज्ञ को लेकर धार्मिक वातावरण बनना शुरू हो गया है। इसी क्रम में भक्त शिरोमणि मीराबाई स्मारक पैनोरमा में कथा आयोजन के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मेड़ता शहर के वरिष्ठ बुजुर्ग व्यक्तियों, बालिकाओं, बालक-बालिकाओं एवं बड़ी संख्या में भक्त प्रेमियों की उपस्थिति रही। सभी ने श्रद्धा भाव से आयोजन की सफलता की कामना की और धर्म लाभ लेने का संकल्प व्यक्त किया।

आयोजन समिति ने बताया कि श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान गंगा यज्ञ का वाचन व्यासाचार्य संत राधिका शरण महाराज, धूर्य उदयपुर के मुखारविंद से किया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की अमृतधारा प्रवाहित होगी।
आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे सपरिवार कथा में पधारकर श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का पुण्य लाभ प्राप्त करें और आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में सहयोग करें।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने कहा कि मीरा नगरी में होने वाला यह आयोजन आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने वाला सिद्ध होगा। पोस्टर विमोचन अवसर पर शहरवासी, महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिससे आयोजन को लेकर जनउत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

Author: aapnocitynews@gmai.com





