
रेलवे स्टेशन एवं यात्रियों संबंधी विभिन्न समस्याओं के समाधान पर हुई चर्चा।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को स्टेशन सभागार में स्टेशन अधीक्षक राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में रेल अधिकारियों एवं सदस्यों के बीच परिचय हुआ। बैठक में रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं एवं मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई।

जिसमें प्लेटफार्म नंबर एक पर बने अफ ओ बी के पास रोशनी एवं सफाई की व्यवस्था करने संबंधी, रेलवे सुरक्षा बल के स्टोर के लिए कक्ष की व्यवस्था, स्टेशन परिसर पर सफाई, पेयजल, यात्रियों को होने वाली सुविधाओं के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराकर तुरंत प्रभाव से सुव्यवस्थित करवाने के दिशा निर्देश दिए गए।

स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य दामोदर कुमावत एवं राजकुमार देवाल ने सांभर रोड स्थित एक नंबर अंडरपास में विद्युत प्रकाशित करवाने हेतु एवं अजमेरी गेट से रामनगर से मुख्य बाजार के लिए बना रहे आर यू बी का कार्य शीघ्र कराने हेतु संबंधित अधिकारी से चर्चा की गई जबकि सदस्य भूपेंद्र गुप्ता और लतीफ कुरैशी ने सर्कुलेटिंग एरिया में अस्त-व्यस्त हो रहे ठेकेदारों के सामग्री से यात्रियों को होने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराते हुए तुरंत प्रभाव से दुरुस्त करने को कहा। इस पर संबंधित रेल अधिकारियों ने शीघ्र ही व्यवस्था करने को कहा। इस अवसर पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर(वर्क्स) श्रवण कुमार यादव,एस एस सी (ई) बृजेश कुमार,सी एचआई राजेंद्र यादव, आरपीएफ से महेंद्र पाल, स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य दामोदर प्रसाद कुमावत, राजकुमार देवाल, भूपेंद्र गुप्ता एवं अब्दुल लतीफ कुरैशी मौजूद रहे।

Author: aapnocitynews@gmai.com





