
विद्यालय के नन्हे मुन्ने व छात्र- छात्राओं की प्रस्तुतियों से मंत्र मुग्ध हुए दर्शक।
शिक्षा के साथ एसे सांस्कृतिक आयोजन होना जरूरी: रोहित मीना
फुलेरा(दामोदर कुमावत) पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय फुलेरा में 15 दिसंबर 2025 को विद्यालय वार्षिकोत्सव एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोहित मीना, नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति एवं मंडल यांत्रिक अभियंता उत्तर पश्चिम रेलवे फुलेरा व प्राचार्य नरेंद्र सिंह यादव के कर-कमलो द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को पावन और उत्सवमय बना दिया।

इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने अतिथियों का आत्मीय अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों को रेखांकित किया गया। प्राथमिक विभाग के नन्हे- मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा विशेष प्रस्तुति, संस्कृत समूह गीत एवं समूह नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया।

केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रस्तुति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। तथा लघु नाटक, देशभक्ति गीत पर नृत्य, ऑर्केस्ट्रा प्रस्तुति, कक्षा 12वीं की विशेष प्रस्तुति तथा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। विद्यार्थियों की रचनात्मकता, अनुशासन एवं आत्मविश्वास ने उपस्थित जनसमूह को अत्यंत प्रभावित किया।इस अवसर पर विद्यार्थियों की उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किये गये,

जिसमें मेधावी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वहीं उत्कृष्ट परिणाम देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के उत्तरार्द्ध में भक्ति गीत पर नृत्य एवं राजस्थानी लोक नृत्य ने कार्यक्रम को सांस्कृतिक समृद्धि से भर दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहित मीना ने विद्यालय की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों की प्रशंसा की तथा विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत, लगन एवं अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ शिक्षक बीरबल जाट के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

Author: aapnocitynews@gmai.com




