

छात्रावास में विद्यार्थियों से संवाद, पढ़ाई और लक्ष्य पर फोकस का दिया मंत्र

आईपीएस अधिकारी हिम्मत अभिलाष टाक के मेड़ता सिटी पहुंचने पर प्रजापति समाज के समाजबंधुओं द्वारा साफा व माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत के बाद आईपीएस अधिकारी टाक ने प्रजापति छात्रावास पहुंचकर छात्रावास का अवलोकन किया और वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों से करीब एक घंटे तक सीधा संवाद किया।
छात्रों से बातचीत के दौरान हिम्मत अभिलाष टाक ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, समय प्रबंधन, अनुशासन और निरंतर अभ्यास पर विशेष जोर देते हुए कहा कि स्पष्ट लक्ष्य और कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास बनाए रखने, सकारात्मक सोच अपनाने और कठिन परिस्थितियों में भी हार न मानने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्युत विभाग के महेंद्र प्रजापति (जेईएन) ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। यदि विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें, तो न केवल उनका भविष्य बल्कि उनके परिवार और आने वाली पीढ़ियों का जीवन भी संवर सकता है। शिक्षा को उन्होंने जीवन का मूल मंत्र बताया
कार्यक्रम के दौरान मेड़ता विद्युत विभाग के जेईएन महेंद्र प्रजापति, तेजाराम लाडणवा, रामचंद्र गेदर, रामलाल मालवीय एडवोकेट ओमप्रकाश प्रजापति गौतम टॉक सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे। सभी ने आईपीएस अधिकारी के मार्गदर्शन को छात्रों के लिए प्रेरणादायी बताते हुए ऐसे कार्यक्रमों को लगातार आयोजित करने की आवश्यकता जताई।


Author: aapnocitynews@gmai.com





