

नागौर : 15 दिसंबर 2025 : राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में 16 दिसम्बर मंगलवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मेजिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ व जिला विकास पुस्तिका का विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा तीन दिवसीय (16 दिसम्बर से 18 दिसम्बर) जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ और जिला विकास पुस्तिका के विमोचन का समारोह 16 दिसम्बर,मंगलवार को प्रात:11 बजे सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय( सूचना केन्द्र) में आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ मनीष जैन ने बताया कि किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी एवं जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा । उन्होंने बताया की राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। जिला स्तरीय प्रदर्शनी में जिले के जनप्रतिनिधि, सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
नागौर जिला प्रशासन ने सभी स्कूली विद्यार्थियों, किसान भाइयों महिलाओं तथा आमजन से अपील की है कि वे आगामी तीन दिनों में इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करलाभ उठाए ।

Author: aapnocitynews@gmai.com




