
विद्वान पंडितों ने पूर्ण आहुतियों के साथ क्षेत्र की समृद्धि व शांति के लिए की कामना।
विदाई से पूर्व, विशाल भंडारे का किया आयोजन, सैकड़ो में पाई पंगत प्रसादी।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे की सियाराम बाबा की बगीची के पास नोदल भवन पर भगवान शिवजी की असीम कृपा से संगीतमय श्री शिव महापुराण महात्यम कथा गुरुवार को व्यास पीठ पर प्रयागराज से पधारे पं. कृष्ण देव महाराज के द्वारा कथा पूर्ण होने पर अंतिम दसवें दिन यजमान नोदल परिवार की ओर से सर्वसिद्ध, समृद्धि एवं क्षेत्र में शांति कायम रखने को लेकर विद्वान पंडितो द्वारा महायज्ञ का आयोजन कर पूर्ण आहुतियां देते हुए क्षेत्र के समृद्ध और शांति की कामना की गई है।

वहीं व्यास पीठ पंडित कृष्णदेव महाराज ने बताया कि 10 दिन की कथा सुनने पर उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा के माध्यम से प्रभु स्मरण के लिए प्रेरित किया, उपस्थित श्रद्धालु भक्तों पुरुषों माता बहनों महानुभावों को भगवत स्मरण करने को प्रेरित किया। जबकि मुख्य यजमान रमेश नोदल परिवार की और से पंडाल में सामूहिक विशाल भंडारे प्रसादी का आयोजन किया गया।

जहां सैकड़ो लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर श्रवन लाल नोदल , एम पी एस धन्नालाल नोदल, रमेश नोदल सहित परिवारजनों एवं रामलीला निदेशक राजेश शर्मा ,आर्टिस्ट रूप कुमावत, गणपत लाल कुमावत रामगोपाल शर्मा , मोहनलाल नेमीवाल, कार्तिक कुमावत, अनुराग अग्रवाल, महेंद्र निठारवाल


Author: Aapno City News
