[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

नागौर में अवैध बजरी माफिया पर पुलिस का शिकंजा — थांवला थाना टीम की बड़ी कार्रवाई

SHARE:

मेडतासिटी (तेजाराम लाडणवा)
नागौर जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक नागौर के निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थांवला थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी अशोक कुमार पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता नियमित गश्त पर थे। इसी दौरान कोड से कालणी मार्ग पर सिपाहियों की ढाणी के समीप बिना नंबर का मैसी फर्ग्यूसन 241 डी.आई. ट्रैक्टर मय ट्रॉली संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस वाहन को देखकर चालक ने ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया। जांच में पाया गया कि ट्रॉली में अवैध बजरी भरी हुई थी।
पूछताछ के दौरान चालक बजरी के परिवहन एवं खनन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका तथा प्रारंभिक पूछताछ में बजरी को लूणी क्षेत्र से भरकर लाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा करवाया।
इस मामले में पुलिस ने चालक कमल किशोर पुत्र जीवनराम जाति जाट, उम्र 30 वर्ष निवासी कोड, थाना थांवला जिला नागौर को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण संख्या 06/2026 दिनांक 15 जनवरी 2026 को धारा 112(2), 303(2) बीएनएस एवं 4/21 एमएमआरडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच जारी है।
थांवला थाना पुलिस टीम की इस कार्रवाई को अवैध बजरी खनन एवं परिवहन तस्करी पर बड़ी चोट माना जा रहा है। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया कि ऐसे अवैध कार्यों के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now