
रूण फखरूदीन खोखर
देवनारायण भगवान मंदिर में होगा कलश, ध्वजारोहण कार्यक्रम
रूण-पंचायत समिति मेड़ता के गांव नोखा चांदावता में बसंत पंचमी के उपलक्ष में तीन तीन जगहों पर बड़े आयोजन होने जा रहे है।। नोखा के गजेंद्र सेन ने बताया इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नागौर सांसद को निमंत्रण दिया गया

इसी प्रकार पांचाराम गुर्जर ने बताया कि भड़ाना गुर्जरों की ढाणी में भगवान देवनारायण के मंदिर में कलश स्थापना ओर ध्वज रोपण कार्यक्रम के साथ पांच दिवसीय कथा का आयोजन होगा इस अवसर पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर इस धार्मिक आयोजन में भाग लेंगे महंत अमृत दास महाराज ओर माधवदास महाराज सोयला कथा वाचन करेंगे

Author: Aapno City News




